Maharashtra-Jharkhand Assembly Polls: महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानिये कब होगी वोटिंग

डीएन ब्यूरो

निर्वाचन आयोग ने झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

चुनाव आयोग ने की प्रेस वार्ता
चुनाव आयोग ने की प्रेस वार्ता


नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) और झारखंड (Jharkhand) में विधानसभा चुनाव (Election) की तारीखों (Date) का ऐलान कर दिया हैं।

निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तृत जानकारी दी और दोनों राज्यों की मतदान समेत मतगणना की तारीखों का ऐलान किया।

एक चरण में होगा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव

चुनाव आयोग के मुताबिक महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा। जबकि 23 नवंबर को वोटिंग होगी। राज्य में मतदान एक ही चरण में होगा।

दो चरणों में होगा झारखंड विधानसभा चुनाव

झारखंड में दो चरण में मतदान होगा। 13 और 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। जबकि 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी।

चुनाव आयोग ने वोटर्स की बताई संख्या

चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में वोटर्स की संख्या बताई है। जिसके अनुसार महाराष्ट्र में 9.63 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे, वहीं झारखंड में 2.6 करोड़ मतदाता हैं। 

यह भी पढ़ें | रविवार को होगी भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक, तय होंगे सीएम के नाम

राजीव कुमार ने दी जानकारी

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हर तरीके से निष्पक्ष चुनाव होगा। उन्होंने कहा कि बॉडर्स पर कड़ी चौकसी रखी जायेगी। साथ ही किसी भी प्रलोभन पर सख्त निगरानी रहेगी। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार