Pilibhit: आवारा सांडों की लड़ाई के चपेट में आया बुजुर्ग, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

डीएन ब्यूरो

पीलीभीत जिले में दो आवारा सांडों की लड़ाई की चपेट में आकर एक बुजुर्ग ग्रामीण की मौत हो गयी। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

आवारा सांडों की लड़ाई में बुजुर्ग की मौत
आवारा सांडों की लड़ाई में बुजुर्ग की मौत


पीलीभीत: पीलीभीत जिले में दो आवारा सांडों की लड़ाई की चपेट में आकर एक बुजुर्ग ग्रामीण की मौत हो गयी। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

शहर कोतवाल नरेश त्यागी ने बताया कि सांड़ के हमले में क्षेत्र के ग्राम खपरैल गौटिया निवासी 69 वर्षीय कन्हईलाल की बुधवार शाम को मौत की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है।

इस घटना के बाद ग्रामीणों ने आवारा पशुओं का समाधान न होने पर नाराजगी जताई।

शहर कोतवाली पुलिस के अनुसार क्षेत्र के ग्राम खपरैल गौटिया निवासी 69 वर्षीय कन्हईलाल बुधवार शाम को गांव के एक दुकान के बाहर ग्रामीणों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान दो सांड़ आपस में लड़ते हुए आए और बुजुर्ग को टक्कर मारी।

उन्होंने बताया कि एक सांड बुजुर्ग को सींग से उठाकर पटक दिया। पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।










संबंधित समाचार