अफगानिस्तान में आठ तालिबानी आतंकवादी ढेर

अफगानिस्तान के कुंदज में पिछले चार दिनों में सुरक्षा बलों के साथ झड़प में कम से कम आठ तालिबानी मारे गये। पुलिस अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 November 2019, 3:41 PM IST
google-preferred

काबुल: अफगानिस्तान के कुंदज में पिछले चार दिनों में सुरक्षा बलों के साथ झड़प में कम से कम आठ तालिबानी मारे गये। पुलिस अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: इजराइल की डाँवाडोल राजनीतिक व्यवस्था में फिर लगा एक बड़ा झटका

स्थानीय मीडिया ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया कि अफगानी सुरक्षाबलों ने कुंदज शहर के बाहरी इलाके में तीनों ओर से आतंकवादियों के सफाये के लिये अभियान चलाया था। सुरक्षाबलों ने वायु सेना समर्थन से आतंकवादियों को निशाना बनाया। इस हमले में कम से कम आठ आतंकवादी मारे गये।(वार्ता)