Site icon Hindi Dynamite News

जिले भर में अदब के साथ अदा की गई ईद की नमाज, अमन चैन की हुई दुआ

ईद-उल-फितर पर जनपद के सभी ईदगाहों पर शिद्दत के साथ ईद की नमाज अदा की गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जिले भर में अदब के साथ अदा की गई ईद की नमाज, अमन चैन की हुई दुआ

महराजगंज: ईद-उल-फितर के मौके पर सोमवार को जिले के सभी ईदगाहों पर ईद की नमाज बड़े ही धूमधाम से अदा की गई। नमाजियों ने ईदगाहों और मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की और एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक महराजगंज, नौतनवा, सोनौली, कोल्हुई, फरेंदा समेत तमाम जगहों पर ईद की नमाज अता की गई।

मस्जिद में नमाजियों की भीड़

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  इस दौरान नमाजियों ने अल्लाह से देश में अमन चैन की दुआ मांगी। आपको बता दें, अमन और भाईचारे का त्योहार ईद पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से ही लोग मस्जिदों में नमाज अदा कर रहे हैं। ईद के मौके पर लोग एक दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद दे रहे हैं।

सुरक्षा में तैनात पुलिस

ईद के त्योहार का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस दिन के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग खास तैयारी करते हैं। ईद का त्योहार प्रेम, भाईचारे और एकता का संदेश भी देता है। ईद के त्यौहार को लेकर पूरे जिले में प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

शांति और भाईचारे के साथ मनाएं ईद

महराजगंज जिले में पुलिस के साथ ही मुस्लिम धर्मगुरुओं ने लोगों से ईद का त्यौहार शांति और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की है।

 

Exit mobile version