सिसवा नगर पालिका क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का खास असर नहीं, जानिये पूरा मामला

लोकसभा चुनाव के तिथियों की घोषणा के बाद भी महराजगंज जनपद के नगरपालिका सिसवा में आचार संहिता का खास असर देखने को नहीं मिल रहा है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 17 March 2024, 2:09 PM IST
google-preferred

सिसवा बाजार (महराजगंज): लोकसभा चुनाव के तिथियों की घोषणा के बाद जनपद में प्रशासन हर जगह राजनीतिक बैनर पोस्टर को हटाने की कार्रवाई कर रहा है। लेकिन नगरपालिका सिसवा में आचार संहिता का खास असर देखने को नहीं मिल रहा है। 

यहां लगे बैनर 
शनिवार को आदर्श आचार संहिता
 (Code of Conduct)  लागू होने के साथ ही पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने जनपद के सभी थाना और एसडीएम को राजनीतिक बैनर, पोस्टर हटाने और धारा 170 का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश भी जारी कर दिये। 

शासनादेश के बाद भी सिसवा कस्बे के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों पर कोई खास असर देखने को नहीं मिला। स्थिति यह है कि नगर पालिका कस्बा के रेलवे स्टेशन पर अब भी राजनीतिक पार्टियों के बैनर पोस्टर लगे हुए हैं। 

बैनर पोस्टर

उपजिलाधिकारी का बयान 
इस संबंध में डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में उपजिलाधिकारी
मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि कस्बा क्षेत्र काफी बड़ा है। धीरे-धीरे राजनीतिक बैनर पोस्टर को उतरवाये जा रहे हैं।

Published : 
  • 17 March 2024, 2:09 PM IST

Related News

No related posts found.