सिसवा नगर पालिका क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का खास असर नहीं, जानिये पूरा मामला

डीएन संवाददाता

लोकसभा चुनाव के तिथियों की घोषणा के बाद भी महराजगंज जनपद के नगरपालिका सिसवा में आचार संहिता का खास असर देखने को नहीं मिल रहा है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

राजनीतिक बैनर पोस्टरों से पटा क्षेत्र
राजनीतिक बैनर पोस्टरों से पटा क्षेत्र


सिसवा बाजार (महराजगंज): लोकसभा चुनाव के तिथियों की घोषणा के बाद जनपद में प्रशासन हर जगह राजनीतिक बैनर पोस्टर को हटाने की कार्रवाई कर रहा है। लेकिन नगरपालिका सिसवा में आचार संहिता का खास असर देखने को नहीं मिल रहा है। 

यहां लगे बैनर 
शनिवार को आदर्श आचार संहिता
 (Code of Conduct)  लागू होने के साथ ही पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने जनपद के सभी थाना और एसडीएम को राजनीतिक बैनर, पोस्टर हटाने और धारा 170 का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश भी जारी कर दिये। 

यह भी पढ़ें | बृजमनगंज में उड़ रही आदर्श आचार संहिता की धज्जियां, अभी भी नहीं उतारे गए राजनीतिक बैनर-होर्डिंग्स, जिम्मेदार मौन

शासनादेश के बाद भी सिसवा कस्बे के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों पर कोई खास असर देखने को नहीं मिला। स्थिति यह है कि नगर पालिका कस्बा के रेलवे स्टेशन पर अब भी राजनीतिक पार्टियों के बैनर पोस्टर लगे हुए हैं। 

बैनर पोस्टर

उपजिलाधिकारी का बयान 
इस संबंध में डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में उपजिलाधिकारी
मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि कस्बा क्षेत्र काफी बड़ा है। धीरे-धीरे राजनीतिक बैनर पोस्टर को उतरवाये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें | सिसवा में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने में जिम्मेदार फेल, अभी भी नहीं उतारे गए राजनीतिक बैनर, पोस्टर










संबंधित समाचार