जम्मू-कश्मीर में संस्कृत को लोकप्रिय बनाने के लिए ‘एजुकेशन ऑन व्हील्स’ कार्यक्रम शुरू

जम्मू-कश्मीर में संस्कृत भाषा को लोकप्रिय बनाने के लिए ‘एजुकेशन ऑन व्हील्स’ कार्यक्रम शुरू किया गया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 March 2023, 9:40 PM IST
google-preferred

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में संस्कृत भाषा को लोकप्रिय बनाने के लिए ‘एजुकेशन ऑन व्हील्स’ कार्यक्रम शुरू किया गया है।

इस कार्यक्रम के तहत शिक्षक प्राचीन भाषा के बारे में लोगों को शिक्षित करने के लिए गांवों में घरों का दौरा करेंगे।

जम्मू स्थित गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ‘वैदिक संस्थान ट्रस्ट’ की पहल “मोबाइल संस्कृत गुरुकुल” पिछले साल दिसंबर में शुरू की गई थी और जम्मू में एक दर्जन से अधिक बस्तियों तक यह पहुंच चुकी है।

ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित शास्त्री ने कहा, “हम शहरी और ग्रामीण आबादी को संस्कृत पढ़ाने के लिए घर-घर जा रहे हैं। हमारा उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के प्रत्येक घर में पहुंचकर योग्य शिक्षकों द्वारा सभी को संस्कृत की शिक्षा प्रदान करना है।”

No related posts found.