Lockdown in Amethi: ऑनलाइन दी जा रही बच्चों को शिक्षा, लॉकडाउन में जारी पढ़ाई

लॉकडाउन के दौरान कई स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर दी गई है। ऐसे ही अमेठी में भी परिषदीय विद्यालयों में भी छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा देने की शुरुआत की तो प्राथमिक विद्यालयों ने भी उसका अनुसरण किया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 April 2020, 5:30 PM IST
google-preferred

अमेठीः मॉडल प्राथमिक विद्यालय मधुपुर विकास क्षेत्र संग्रामपुर के प्रधानाध्यापक पहले से ही विद्यालय के शिक्षकों और अभिभावकों से मिलकर व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था। इसके जरिए विद्यालय की सूचना आदान-प्रदान किया जाता था। अब उसी M.P.S MADHUPUR के ग्रुप से बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देने की शुरुआत की है।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में कहां तक पहुंचा कोरोना का कहर, पढ़ें ये खबर 

व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सबसे पहले सभी बच्चों को नए क्लास की पीडीएफ फाइल में पूरी पुस्तक भेजा जा रहा है। जिसे डाउनलोड करके बच्चों को पढ़ने के लिए कहा जा रहा है। किताबों के पाठों को आसानी से पढ़ने के लिए वह समझने के लिए सभी अभिभावकों से दीक्षा ऐप डाउनलोड करने का अनुरोध किया गया। अब बच्चे दीक्षा एप की सहायता से परिषदीय कक्षा एक से पांच तक के सभी विषयों को आसानी से वीडियो के माध्यम से अपने मोबाइल में ही पढ़ रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः महराजगंज जिले में पाठ्यक्रम का शिक्षण कार्य ऑनलाइन कराने का निर्देश  

साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षकों के सहयोग से रोजाना  बच्चों को हर विषय के कुछ प्रश्नों को करने के लिए दिया जाता है। जिसके बाद बच्चे अपनी कॉपी पर प्रश्नों को हल कर के उसकी फोटो खींच कर फिर से विद्यालय ग्रुप पर डाल देते हैं जिससे संबंधित विषय के अध्यापक कॉपी को चेक करते हैं। लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए भी बच्चों को शिक्षा दी जा रही है।