Satyendra Jain: 13 जून तक सत्येन्द्र जैन की बढ़ी हिरासत

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत अवधि गुरुवार को 13 जून तक बढ़ा दी। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

बढ़ी सत्येन्द्र जैन की ईडी हिरासत अवधि (फाइल फोटो)
बढ़ी सत्येन्द्र जैन की ईडी हिरासत अवधि (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत अवधि गुरुवार को 13 जून तक बढ़ा दी।
ईडी ने श्री जैन को 30 मई को हिरासत में लिया था।

ईडी के वकील ने कहा कि जैन के करीबी लोगों से 2.85 करोड़ रुपये और 133 सोने के सिक्कों की बरामदगी के बारे में उनसे पूछताछ की आवश्यकता है।
ईडी ने कहा कि राम प्रकाश ज्वेलर्स के अंकुश जैन, वैभव जैन, नवीन जैन और सिद्धार्थ जैन तथा जी एस मथरू और योगेश कुमार जैन के ठिकानों पर छापे मारे गये और यह राशि बरामद की गयी।

ईडी ने इससे पहले जैन और उनके नियंत्रण वाली कंपनियों से 4.81 करोड़ रुपये की अचल सम्पत्ति जब्त की थी। (वार्ता)










संबंधित समाचार