Sukesh Chandrasekhar: महाठग सुकेश चंद्रशेखर अब इस नये मामले में फंसा, ईडी ने कसा शिकंजा

डीएन ब्यूरो

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर को रेलिगेयर के पूर्व प्रमोटर मलविंदर सिंह की पत्नी को ठगने से जुड़े धनशोधन के एक नए मामले में गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

ईडी ने सुकेश चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया
ईडी ने सुकेश चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया


नयी दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर को रेलिगेयर के पूर्व प्रमोटर मलविंदर सिंह की पत्नी को ठगने से जुड़े धनशोधन के एक नए मामले में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली की एक अदालत ने धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत उसे नौ दिन के लिए निदेशालय की हिरासत में भेज दिया है।

यह भी पढ़ें | Money Laundering: तमिलनाडु के मंत्री बालाजी की याचिका पर जानिये हाई कोर्ट में कब होगी सुनवाई, पढ़ें ये बड़ा अपडेट

चंद्रशेखर पर लगाए गए नए आरोप उस 3.5 करोड़ रुपए से संबंधित हैं, जो मलविंदर सिंह की पत्नी जपना ने कथित रूप से दिए थे। उससे कहा गया था कि इस धन का इस्तेमाल उसके पति को जमानत दिलाने के लिए किया जाएगा।

मलविंदर सिंह वर्तमान में रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड में धन की कथित हेराफेरी से जुड़े एक मामले में जेल में है।

यह भी पढ़ें | Delhi Liquor scam case : संजय सिंह पहुंचे कोर्ट, मांगी अंतरिम जमानत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार निदेशालय ने चंद्रशेखर को पहले मलविंदर सिंह के भाई शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति सिंह से कथित ठगी को लेकर एक पीएमएलए मामले में गिरफ्तार किया था।










संबंधित समाचार