Earthquake In China: उत्तर पश्चिमी चीन के शिनजियांग में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया

उत्तर पश्चिमी चीन के शिनजियांग उइगुर स्वायत्त क्षेत्र में किर्गिज़ स्वायत्त प्रान्त में बृहस्पतिवार को 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 January 2024, 3:35 PM IST
google-preferred

बीजिंग: उत्तर पश्चिमी चीन के शिनजियांग उइगुर स्वायत्त क्षेत्र में किर्गिज़ स्वायत्त प्रान्त में बृहस्पतिवार को 5.2 तीव्रता का भूकंप आया।

तीन दिन में सुदूर क्षेत्र में आया यह दूसरा भूकंप है।

चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के अनुसार, अहेकी काउंटी में भूकंप सुबह छह बज कर 21 मिनट पर आया।

यह भी पढ़ें: युन्नान प्रांत में भूस्खलन में 20 लोगों की मौत, 24 लापता

सीईएनसी ने जानकारी दी कि भूकंप का केंद्र 15 किमी की गहराई पर था। यह पिछले तीन दिन में प्रांत में आया दूसरा भूकंप है।

यह भी पढ़ें: असम में महसूस हुए भूकंप के झटके, जानिए कितनी रही तीव्रता

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंगलवार को शिनजियांग उइगुर स्वायत्त क्षेत्र के अक्सू प्रान्त में वुशी काउंटी और उसके आसपास के इलाकों में 7.1 तीव्रता का भूकंप आने से तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए थे।