Earthquake: जम्मू-कश्मीर के डोडा में बारिश के बीच भूकंप के झटके, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार सुबह 4.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

डोडा में 4.9 तीव्रता के भूकंप के झटके
डोडा में 4.9 तीव्रता के भूकंप के झटके


डोडा: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार सुबह 4.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि सुबह पांच बजकर 38 मिनट पर भूकंप आया। फिलहाल भूकंप से किसी तरह का नुकसान होने की खबरें नहीं हैं।

एनसीएस ने बताया कि भूकंप का केंद्र डोडा क्षेत्र में जमीन से 10 किलोमीटर की गहरायी में स्थित था।

अधिकारियों के अनुसार, डोडा में इस साल जून से लेकर अब तक 12 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए है। भूकंप की तीव्रता हर बार अलग-अलग रही है।

जिले में 13 जून को 5.4 तीव्रता के भूकंप के कारण मकानों समेत कई इमारतों में दरारें पड़ गयी थी।










संबंधित समाचार