Earthquake: भूकंप से हिली अरुणाचल प्रदेश की धरती, जानिये तीव्रता समेत पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार को सुबह 4.0 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

अरुणाचल प्रदेश में  भूकंप
अरुणाचल प्रदेश में भूकंप


ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार को सुबह 4.0 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने यह जानकारी दी।

संस्थान के अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से अरुणाचल प्रदेश में जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एनसीएस के मुताबिक, भूकंप का केंद्र सियांग जिले के उत्तर में, पांगिन में था। एनसीएस ने ट्वीट किया, “अरुणाचल प्रदेश में 28 जुलाई 2023 को भारतीय समयानुसार सुबह आठ बज कर करीब 50 मिनट पर पांगिग से 221 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पश्चिम में 30.01 अक्षांस और 98.48 देशांतर में 10 किलोमीटर की गहराई में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया।”

इससे पहले, 22 जुलाई को अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में 3.3 तीव्रता का भूकंप आया था।










संबंधित समाचार