

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बृहस्पतिवार को 3.9 तीव्रता का भूकंप आया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बृहस्पतिवार को 3.9 तीव्रता का भूकंप आया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि भूकंप की वजह से जानमाल के किसी नुकसान या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि 3.9 तीव्रता का भूकंप सुबह नौ बजकर 34 मिनट पर आया और इसका केंद्र डोडा में था।
उन्होंने बताया कि भूकंप 33.05 डिग्री उत्तर अक्षांश और 76.18 डिग्री पूर्व देशांतर पर आया।