यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का निधन

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का निधन अब से कुछ देर पहले हो गया है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 April 2020, 11:57 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: यूपी सीएम (UP CM) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के पिता आनंद सिंह बिष्ट  (Anand Singh Bisht) का 89 साल की उम्र में 10 बजकर 44 मिनट पर निधन हो गया है। 

यह भी पढ़ेंः योगी आदित्यनाथ का पत्र आया सामने, कहा- लॉकडाउन के चलते नहीं शामिल होऊंगा पिता के अंतिम संस्कार में

फिलहाल उनका पार्थिव शरीर दिल्ली के एम्स में है। जिसे उत्तराखंड के पैतृक निवास अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जायेगा। पार्थिव शरीर को गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट ले जाया जायेगा फिर वहां से उत्तराखंड ले जाया जायेगा।

आनंद सिंह बिष्ट (फाइल फोटो)

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार कल होने की संभावना है। इस बारे में आधिकारिक सूचना की प्रतीक्षा है।

खबर के मुताबिक अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा। जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे।

हमारे लखनऊ संवाददाता के मुताबिक जिस समय निधन की खबर सीएम योगी को मिली उस समय वे कोरोना वायरस के निपटने के लिए राज्य के अफसरों के साथ बैठक ले रहे थे। 

आनंद सिंह बिष्ट की हालत पिछले कुछ दिनों से गंभीर थी, उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। एम्स के डॉक्टरों के अनुसार, उन्हें किडनी और लिवर की समस्या थी। तबीयत खराब होने पर योगी के पिता को पिछले महीने मार्च में एम्स में भर्ती कराया गया था। एक महीने से भी अधिक समय से यहां गेस्ट्रो विभाग के डॉक्टर विनीत आहूजा की टीम उनका इलाज कर रही थी।

No related posts found.