उत्तर प्रदेश में दशहरे की धूम, सप्तमी पर खोली गयी मां दुर्गा की आंखें, तीन दिन तक चलेगा मेला

महराजगंज जिले में दशहरे की जबरदस्त धूम, जनपद मुख्यालय के गौरव श्री दुर्गा मंदिर पर सप्तमी के दिन मां दुर्गा के नेत्र खोले जाने का मनमोहक दृश्य देख भक्तों ने लगाये गगनभेदी जयकारे, पूरा माहौल हुआ मां दुर्गा मय। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 October 2020, 9:30 PM IST
google-preferred

महराजगंज: पूरे उत्तर प्रदेश में दशहरा इस बार जमकर मनाया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ आपको बता रहा है महराजगंज जिले में दशहरे की जबरदस्त धूम किस तरह है। 

महराजगंज जनपद मुख्यालय के गौरव श्री दुर्गा मंदिर पर सप्तमी के दिन मां दुर्गा के नेत्र खोले जाने का मनमोहक दृश्य देख भक्तों ने गगनभेदी जयकारे लगाये। जिसे सुन पूरा माहौल  मां दुर्गा मय हो गया।

चारो तरफ मां की भक्ति में रंगे भक्त नजर आने लगा।

मां के नेत्रों की विधिवत पूजा के साथ ही अगले तीन दिनों तक चलने वाले दशहरे के मेले का आगाज हो गया। 

No related posts found.