Durga Puja 2022: महराजगंज में जोर-शोर से दुर्गा पूजा की तैयारियां, प्रतिमाओं को अंतिम रूप दे रहे कलाकार

डीएन संवाददाता

महराजगंज में दुर्गा पूजा की धूम मची हुई है। कलाकार दुर्गा प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मूर्तियों को अंतिम रूप देते कलाकार
मूर्तियों को अंतिम रूप देते कलाकार


महराजगंज: शारदीय नवरात्रि 26 सितंबर से शुरू हो रही है। शारदीय नवरात्रि पर मां के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है। लोग घरों में कलश स्थापना करके पूजा अर्चाना करते हैं।

शारदीय नवरात्रि के साथ ही दुर्गा पूजा की भी धूम शुरू हो जाती है। शहर के कोने-कोने में मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना करके लोग पूजा-अर्चना करते हैं। इसी क्रम में जिले के फरेंदा, भैया फरेंदा सहित अन्य शहरों में भी दुर्गा पूजा के लिए तैयारियां जोरो-शोरों पर हो रही हैं।

यह भी पढ़ें: नवरात्रि में की जाती है कलश स्थापना और बोए जाते हैं जौ, जानिये नवरात्रि में क्या है जौ का महत्व

मूर्तियों को दिया जा रहा अंतिम रूप

शारदीय नवरात्रि के आगमन की तैयारियों में जुटे कलाकार दुर्गा प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। कलाकार मूर्तियों को सजाने व संवारने में रात-दिन जुटे हुए हैं। दुर्गा प्रतिमाओं के साथ-साथ गणेश, लक्ष्मी, कुमार कार्तिकेय व सरस्वती की भी मुर्तियों को अंतिम रूप देने का काम कर रहे हैं।

दिन-रात काम कर रहे कलाकार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जैसे-जैसे नवरात्रि का त्योहार पास आ रहा है, कलाकारों की नींद उड़ गई है। वह दिन-रात मूर्तियों को सजाने व अंतिम रूप देने के काम कर रहे हैं। नवरात्रि के बाद दीपावली में लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति की स्थापित करके पूजा अर्चना की जाती है तो कलाकार उन मुर्तियों को भी बनाने में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें: ‘महराजगंज-पाप-कांड’ के तीन साल पूरे, देखिये भ्रष्टाचारी आईएएस अमरनाथ उपाध्याय का 13 सितंबर 2019 को किया गया ‘महा-पाप’

बंगाल से आए कलाकार

बड़ी-बड़ी और आर्कषक दिखने वाली दुर्गा प्रतिमाओं को बनाने की तैयारी जुलाई से ही शुरू हो गई थी। ये मूर्तियां बनाने के लिए बंगाल से कलाकार आए हैं। मूर्ति बनाने बंगाल से आए कलाकार ने बताया कि पहले की तुलना में अब मूर्तियों की बिक्री कम हो गई है। यही वजह है कि कम मूर्तियों का निर्माण किया जा रहा है।










संबंधित समाचार