Share Market Update: लॉकडाउन बढ़ने से खुलते ही धड़ाम हुआ शेयर बाजार
कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के मद्देनजर लॉकडाउन बढ़ाये जाने से घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में आज चार फीसदी से अधिक की भारी गिरावट देखी गयी। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 1,600 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 450 अंक से अधिक लुढ़क गया।
मुंबई: कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के मद्देनजर लॉकडाउन बढ़ाये जाने से घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में आज चार फीसदी से अधिक की भारी गिरावट देखी गयी। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 1,600 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 450 अंक से अधिक लुढ़क गया।
विदेशों से मिले नकारात्मक संकेतों का असर भी बाजार पर देखा गया। शुक्रवार को जहाँ घरेलू शेयर बाजार बंद थे वहीं अमेरिकी शेयर बाजार गिरावट में बंद हुये थे। आज एशियाई बाजार भी गिरावट में रहे जिससे घरेलू स्तर पर निवेश धारणा कमजोर हुई।
Sensex down by 1293.82 points, currently at 32,423.80. Nifty down by 407.05, currently at 9,452.85. pic.twitter.com/Yc5Xi2MNHo
यह भी पढ़ें | आवश्यक वस्तुओं की दुकानों 24 घंटे खुल सकती हैं : केजरीवाल
— ANI (@ANI) May 4, 2020
पिछले कारोबारी दिवस पर 33,717.62 अंक पर बंद होने वाला सेंसेक्स 969.48 अंक की गिरावट में 32,748.14 अंक पर खुला और चंद मिनटों में करीब 1,600 अंक टूटता हुआ 32,122.67 अंक तक उतर गया। बाजार में चौतरफा बिकवाली रही।
निफ्टी 326.40 अंक की लुढ़ककर 9,533.50 अंक पर खुला और थोड़ी ही देर में 9,400.95 अंक तक नीचे उतर गया।
यह भी पढ़ें |
Lockdown in India: जरूरतमंद परिवारों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की अनोखी पहल, पहुंचाई जाएगी हर मदद
खबर लिखे जाते समय सेंसेक्स 1,530.18 अंक यानी 4.54 प्रतिशत की गिरावट में 32,187.44 अंक पर और निफ्टी 449.20 अंक यानी 4.56 प्रतिशत नीचे 9,410.70 अंक पर था। लोगों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।(वार्ता)