Indian Railways: चक्रवात तूफान यास के कारण रेलवे ने कैंसिल की ये 25 ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

डीएन ब्यूरो

बंगाल की खाड़ी से उठने वाले यास तूफान से बचाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। तूफान को लेकर पूर्व मध्य रेल भी सतर्क है। तूफान के कारण रेलवे ने 25 ट्रेनें कुछ समय के लिए कैंसिल कर दी है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

चक्रवात तूफान यास के कारण कई ट्रेनें कैंसिल (फाइल फोटो)
चक्रवात तूफान यास के कारण कई ट्रेनें कैंसिल (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः भारत में यास तूफान को लेकर चेतावनी जारी की गई है। इसी बीच यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ ट्रेनों को फिलहाल, के लिए रद्द कर दिया है।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 24 से 26 मई के बीच तूफान बंगाल की खाड़ी से टकरा सकता है। ऐसे में सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए भुवनेश्वर, पुरी, यशवंतपुर आदि स्टेशनों से चलने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अस्थायी तौर पर रद्द कर दिया गया है। देखें लिस्ट।

 


रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट
1. गाड़ी संख्या 02510 गुवाहाटी-बैंगलुरु कैंट 24 और 25 मई, 2021 रद्द।
2. ट्रेन संख्या 05228 मुजफ्फरपुर यशवंतपुर 24 मई, 2021 से रद्द।
3. ट्रेन संख्या 02643 एर्नाकुलम-पटना जंक्शन 24 से 25 मई,2021 से रद्द रहेगी।
4. ट्रेन संख्या 05930 न्यू तिनसुकिया-ताम्बरम 24 मई से रद्द कर दी गई है। 
5. गाड़ी संख्या 02254 भागलपुर- यशवंतपुर  26 मई से रद्द रहेगी।
6. गाड़ी संख्या 02376 जसीडीह-ताम्बरम 26 मई से रद्द कर दी गई है।
7. गाड़ी नंबर 02507 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल सिलचर को 25 मई से रद्द रहेगी।
8. गाड़ी नंबर 02552 कामाख्या यशवंतपुर ट्रेन को भई 26 मई से रद्द कर दिया गया है।
9. इसी तरह ट्रेन संख्या 02611 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल न्यू जलपाईगुड़ी भई 26 मई से रद्द रहेगी। 
10. पुरी जयनगर ट्रेन संख्या 08419 27 मई से रद्द कर दी गई है।
11. 02815 पुरी-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 और 27 मई को रद्द रहेगा।
12. 02819 भुवनेश्वर-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द रहेगा।
13.  08420 जयनगर-पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 मई को रद्द रहेगा।










संबंधित समाचार