Coronavirus Update: कोरोना वायरस के कारण अब लखनऊ में बाइक और कार सवारी के लिए बने नए नियम, जानें..
लखनऊ में कोरोना वायरस को किए गए लॉकडाउन को लेकर लखनऊ पुलिस सख्त हो रही है। पुलिस लगातार हर इलाके में गश्त कर रही है और लोगों से घर से बाहर ना निकलने की अपील कर रही है। इसके साथ ही बाइक और कार सवारियों के लिए नए नियम भी लागू किए जा रहे हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
लखनऊः कोरोना वायरस के कारण किए गए लॉकडाउन को लेकर लखनऊ पुलिस अब सख्ती आजमा रही है। अब बाइक सवार और कार सवार के लिए नए नियम लागू किए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश सरकार लॉकडाउन के दौरान बढाई सख्ती, 228 के खिलाफ मामला दर्ज
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
लखनऊ में अब एक मोटर साइकिल पर दो लोग नही चलेंगे। सम्पूर्ण कागजात, विभागीय आईडी, ड्युटी पास, साथ रखेगें यदि ऐसे कागजात नहीं पाए गए तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। अगर एक स्थान पर पांच से अधिक लोग जमा होंगे तो उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। जबतक कोई इमरजेन्सी न हो अनावश्यक रूप से न निकलें।
यह भी पढ़ें: देखिये गोरखपुर में लॉकडाउन की तस्वीरें डाइनामाइट न्यूज़ पर
यह भी पढ़ें |
संतकबीरनगर में एम्बुलेंस खड़े ट्रक से भिड़ी, 8 लोगों की मौत
जिलाधिकारी ने बताया है कि पुलिस अधिकारी लगातार घूम-घूम कर इसकी घोषणा कर रहे हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को सतर्क किया जा सके। पुलिस द्वारा यह सूचित किया जा रहा है कि कृपया आवश्यक कार्य के बिना घरों से बाहर ना निकले। अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।