

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अमेरिका को यूनिफर अंडर 23 फाइव नेशंस टूर्नामेंट में 4-1 से हरा दिया। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
डबलिन: भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अमेरिका को यूनिफर अंडर 23 फाइव नेशंस टूर्नामेंट में 4-1 से हरा दिया।
भारत की गुरूवार को मिली जीत में अन्नू (49, 52) ने दो गोल दागे जबकि निकिता टोप्पो (48) और वैष्णवी फाल्के (58) ने एक-एक गोल किया। अमेरिका की तरफ से हन्नाह मिलर (46) ने एक गोल किया। (वार्ता)
No related posts found.