दुबे के पास प्रतिभा है और उसे खुद पर भरोसा रखने की जरूरत है : धोनी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 27 गेंद में 52 रन बनाने वाले युवा बल्लेबाज शिवम दुबे की तारीफ करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि दुबे ‘क्लीन हिटर’ है और उसे बस खुद पर भरोसा बनाये रखने की जरूरत है । पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 April 2023, 11:13 AM IST
google-preferred

बेंगलुरू:रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 27 गेंद में 52 रन बनाने वाले युवा बल्लेबाज शिवम दुबे की तारीफ करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि दुबे ‘क्लीन हिटर’ है और उसे बस खुद पर भरोसा बनाये रखने की जरूरत है ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चेन्नई ने छह विकेट पर 226 रन बनाने के बाद आठ रन से जीत दर्ज की ।

धोनी ने कहा ,‘‘ दुबे क्लीन हिटर है और लंबा है । वह स्पिनरों को अच्छे से खेल सकता है । उसे खुद पर भरोसा रखना होगा कि वह बीच के ओवरों में रन बना सकता है क्योंकि उसके पास प्रतिभा है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ जब भी आप 220 के आसपास स्कोर बनाते हैं तो बल्लेबाजों को लगातार आक्रामक खेलना होता है । मैं विकेट के पीछे से इसे बेहतर देख सकता हूं कि कब क्या बदलाव आता है । अगर गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और अच्छी राय दे रहे हैं तो मेरे लिये यह बहुत अच्छा है । डैथ ओेवरों में युवाओं को संभालना चुनौतीपूर्ण होता है । वे सभी काफी मेहनत कर रहे हैं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ आखिरकार यह टीम का खेल है और कोचों को सुनिश्चित करना है कि गेंदबाज अच्छी रणनीति पर काम करें ।’’

 

No related posts found.