DTC Bus Accident: दिल्ली में डीटीसी बस पलटी, जानिये पूरा अपडेट
उत्तर पश्चिम दिल्ली के रोहिणी इलाके में रविवार सुबह दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की एक बस पलट गई, जिससे तीन लोग घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: उत्तर पश्चिम दिल्ली के रोहिणी इलाके में रविवार सुबह दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की एक बस पलट गई, जिससे तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
घटना का कारण अभी तत्काल ज्ञात नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें |
Delhi Road Accident: दिल्ली में भीषण सड़क हादसा, डीटीसी बस और वैन की टक्कर में तीन लोगों की मौत, आठ घायल
सोशल मीडिया में प्रसारित हो रहे एक वीडियो में बस सड़क किनारे पड़ी दिख रही है और उसकी खिड़की के शीशे टूटकर बिखर गये हैं। बस के आस-पास एकत्र लोग नजर आ रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि रोहिणी सेक्टर 15 के पास डीटीसी बस पलट गई थी। घटना के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची।
यह भी पढ़ें |
आंध्र प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा, चित्तूर में गहरी खाई में बस गिरने से 8 लोगों की मौत, 45 यात्री घायल
उन्होंने बताया कि बस चालक और कंडक्टर समेत तीन लोग घटना में घायल हुए हैं। उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है।