जंतर-मंतर पर नशे में धुत व्यक्ति ने पुलिस बूथ को कार से मारी टक्कर, मामला दर्ज

दिल्ली के जंतर-मंतर इलाके के पास नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपनी कार से एक एकीकृत पुलिस बूथ में टक्कर मार दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 February 2024, 8:45 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली:  दिल्ली के जंतर-मंतर इलाके के पास नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपनी कार से एक एकीकृत पुलिस बूथ में टक्कर मार दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मामले में दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि एक फरवरी को, पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में तैनात कांस्टेबल रामवीर सिंह टॉल्स्टॉय रोड पर गश्त कर रहे थे, तब सुबह लगभग साढ़े छह बजे उन्होंने देखा कि एक अनियंत्रित कार पहले फुटपाथ से टकराई और फिर बिजली के खंभे को टक्कर मारते हुए एकीकृत पुलिस बूथ से टकरा गयी।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट से संजय सिंह को बड़ा झटका, जानिए पूरा मामला

प्राथमिकी में कहा गया है कि टक्कर से फुटपाथ टूट गया, बिजली का खंभा गिर गया और पुलिस बूथ का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

प्राथमिकी के अनुसार कार चालक को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने रक्त जांच कराने से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें: तलाक को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट की अहम टिप्पणी, जानिए क्या कहा

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक व्यक्ति की सांस की जांच की गई, आईपीसी और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Published : 
  • 5 February 2024, 8:45 PM IST

Related News

No related posts found.