मादक पदार्थों की तस्करी जोरों पर, अकेले इस राज्य में पकड़ी गई 271 करोड़ रूपये की तस्करी

डीएन ब्यूरो

कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने मिजोरम में इस साल जनवरी से अब तक कुल 271 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


आइजोल: कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने मिजोरम में इस साल जनवरी से अब तक कुल 271 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए हैं। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक, मिजोरम आबकारी और मादक द्रव्य विभाग ने इस साल जनवरी से जून के बीच लगभग 138.5 करोड़ रुपये मूल्य की 27.7 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है।

उन्होंने बताया कि जब्त की गई हेरोइन की ज्यादातर तस्करी म्यांमा से की गई थी।

अधिकारी ने बताया कि विभाग ने इसी अवधि के दौरान 15.3 किलोग्राम गांजा (भांग) और चार किलोग्राम मेथमफेटामाइन की गोलियां भी जब्त कीं। इसके अलावा राज्य पुलिस ने जनवरी से मई के बीच करीब 132.5 करोड़ रुपये मूल्य की 26.5 किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी।

उन्होंने बताया कि राज्य पुलिस ने इसी अवधि के दौरान 210.7 किलोग्राम स्यूडोफेड्राइन की गोलियां और 25.38 किलोग्राम मेथमफेटामाइन गोलियां की भी जब्त की थीं।

मिजोरम के समाज कल्याण और आबकारी मंत्री लालरिनाव्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई 'कोर कमेटी ऑन रुईहोल दो' (ड्रग्स के खिलाफ युद्ध) की बैठक में ग्रामीण इलाकों में बढ़ते नशीली दवाओं के उपयोग के बारे में चिंता व्यक्त की गई।

बैठक के मुताबिक, शहरी इलाकों की तुलना में गांवों में मादक पदार्थ के दुरुपयोग का ज्यादा खतरा है, जिसे रोकने के लिये पूरे राज्य में जागरूकता कार्यक्रम शुरू करने का फैसला लिया गया।

राज्य सरकार ने नशीले पदार्थों के खतरे से निपटने के लिए कोर कमेटी को तीन करोड़ रुपये प्रदान किए हैं।

इस बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों और मिजोरम एड्स कंट्रोल सोसाइटी (एमएसएसीएस), सेंट्रल यंग मिजो एसोसिएशन (सीवाईएमए) और मिजो एसोसिएशन (एमएसयू) के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था।










संबंधित समाचार