महराजगंज: बॉर्डर क्षेत्रों में नशे के सौदागर सक्रिय, नौतनवा में आधी रात को पुलिस की छापेमारी, लाखो के प्रतिबंधित नशीली दवाओ के साथ इंजेक्शन बरामद

डीएन संवाददाता

नौतनवां थाना क्षेत्र में आधी रात को छापेमारी के दौरान लाखो के नशीली दवाएं और इंजेक्शन बरामद किया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर



नौतनवा(महराजगंज) नौतनवा थाना क्षेत्र आधी रात को एक घर में पुलिस की छापेमारी हुई है। जिसमे लाखो के प्रतिबंधित नशीली दवाये बरामद की गई हैं।

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आधीरात को एसओजी की टीम एसएसबी की संयुक्त कार्यवाही में प्रदम्न प्रताप सिंह पुत्र कृष्ण कुमार सिंह निवासी घंटा घर वार्ड नंबर 18 थाना नौतनवा और मोहम्मद नफीस पुत्र अजीज अहमद निवासी छपवा थाना नौतनवा को प्लेनोकॉफ सीरप 35 बॉटल, ऑनिरेक्स सीरप 51 बॉटल, टेलजेसिक इंजेक्शन 1880 पीस, सेरेजैक 2995 पीस, नूफिन 77 पीस, फेनेर्गन इंजेक्शन 3310 पीस के साथ पकड़ा गया है।

पुलिस के अनुसार इस कारोबार में अंकित सिंह निवासी कोल्हुई जिसका मकान जनपद गोरखपुर में है उसकी संलिप्तता भी पाई जा रही है। बरामद दवाइयों की कीमत एमआरपी के अनुसार 1,62,469 रुपए है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।










संबंधित समाचार