Fatehpur Accident: ट्रक और ट्रेलर की भीषण भिड़ंत, जिंदा जलने से ड्राइवर-खालसी की मौत

फतेहपुर जिले में ट्रक और ट्रेलर की आमने-सामने की भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। इस हादसे में ट्रेलर के ड्राइवर और खलासी की जिंदा जलकर मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 November 2024, 4:30 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसा ओवरटेक के चलते ट्रक और ट्रेलर की आमने-सामने भिड़ंत होने से हुआ। टक्कर लगते ही दोनों वाहनों में आग लग गई। घटना में ड्राइवर और खलासी की जिंदा जलकर मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के साथ दमकल कर्मियों ने आग को काबू किया। हालांकि, दोनों वाहन जलकर राख हो गए।

परिजनों को घटना की जानकारी देने के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र के लखनऊ-फतेहपुर सड़क मार्ग स्थित असनी चौकी के पास की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अमेठी जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के खरेवा गांव के रहने वाले 35 वर्षीय विनय शुक्ला ट्रेलर लेकर लखनऊ से फतेहपुर आ रहा था। साथ में थाना क्षेत्र का ही साहिबापुर गांव निवासी रामराज यादव (28) ट्रेलर में खलासी था।

ओवरटेक करते समय हुआ हादसा

इस बीच जैसे ही ट्रेलर फतेहपुर के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के लखनऊ-फतेहपुर सड़क मार्ग स्थित असनी चौकी के पास पहुंचा, तभी सामने जा रहे वाहन को ओवरटेक करते समय फतेहपुर की तरफ से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। टक्कर लगते ही दोनों वाहनों में आग लग गई और धू-धू कर जलने लगे। इस हादसे में ट्रेलर चालक विनय शुक्ला और खलासी रामराज यादव की जिंदा जलकर मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रक सवार ड्राइवर और कंडक्टर मौके से कूद कर भाग निकले।

शवों को भेजा मोर्चरी हाउस

थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि ओवरटेक करते समय दोनों वाहनों के आमने-सामने की टक्कर के बाद वाहनों में आग लगने से हादसा हुआ है। ट्रेलर के ड्राइवर और कंडक्टर की जलकर मौत हुई है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों को घटना की जानकारी देने के बाद मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।