प्राचीन बिरुआबाडी मन्दिर में वेशभूषा संहिता (ड्रेस कोड) लागू

बदायू में प्राचीन बिरुआबाडी मन्दिर में वेशभूषा संहिता (ड्रेस कोड) लागू कर दिया गया है ।

Updated : 21 June 2023, 6:30 PM IST
google-preferred

बदायूं: बदायू में प्राचीन बिरुआबाडी मन्दिर में वेशभूषा संहिता (ड्रेस कोड) लागू कर दिया गया है ।

मन्दिर प्रबंधन ने चस्पा किये गये नोटिस में कहा कि मन्दिर में जींस टी शर्ट अन्य मॉडल कपड़ों में अब दर्शन नही किये जा सकेंगे। उसने कहा कि इसकी देखरेख के लिए एक सुरक्षाकर्मी तैनात किया जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बदायूं के बरेली आगरा मार्ग पर कृष्णानगर में शिव जी का प्रसिद्ध बिरुआ बाडी मन्दिर है । मन्दिर परिसर के बाहर एक बैनर लगाया गया है जिसमें साफ तौर पर हिदायत दी गयी है कि भगवान के दर्शन करने के लिए मर्यादित कपड़े ही पहन कर मंदिर आना होगा, जींस, टीशर्ट,नाईट सूट, कटी फटी जींस या अमर्यादित आदि कपड़ों में भगवान के दर्शन नहीं किये जा सकेंगे।

मन्दिर के पुजारी प्रवेश पांडे ने बताया कि जो लोग़ इस तरह के कपड़े पहन कर दर्शन करने के लिए आएंगे उन्हें दर्शन नही कराए जायेंगे। उन्होंने कहा कि इसको लेकर मन्दिर द्वार पर एक सुरक्षाकर्मी भी तैनात किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि यह नियम छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग पुरुष-महिलाओं समेत सभी लोगों पर लागू होगा। उनका कहना था कि भक्तों के सूचनार्थ मंदिर के द्वार पर नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है।

एक अन्य शक्ति पीठ मंदिर के महंत पंडित शिवम एवं मोनू महाराज ने बताया है कि दो से तीन दिन के अंदर नगला आदिशक्ति पीठ पर भी मर्यादित वस्त्र पहनने संबंधित नियमावली का नोटिस चस्पा कर दिया जाएगा और इसका कड़ाई से पालन कराया जाएगा।

Published : 
  • 21 June 2023, 6:30 PM IST

Related News

No related posts found.