Presidential Election: राष्ट्रीय आदिवासी समागम का उद्घोष, द्रौपदी मुर्मू को सर्वसम्मति से निर्विरोध चुना जाए राष्ट्रपति

भारत के आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा यह उद्घोष किया जाएगा कि देश के 16वाँ राष्ट्रपति के रूप में द्रौपदी मुर्मू को सर्व सम्मत से निर्विरोध चुनाव किया जाए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 July 2022, 1:15 PM IST
google-preferred

रांची: राष्ट्रीय आदिवासी समागम (दरबार) के प्रधान महासचिव सह पू्र्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा ने कहा है कि आगामी 8 जुलाई को कोलकाता प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारत के आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा यह उद्घोष किया जाएगा कि देश के 16वाँ राष्ट्रपति के रूप में द्रौपदी मुर्मू को सर्व सम्मत से निर्विरोध चुनाव किया जाए ।

बेसरा ने आज यहां बताया कि झारखंड बिहार उड़ीसा और बंगाल समेत पूर्वोत्तर सभी राज्यों के आदिवासी संगठनों के विशिष्ट व्यक्तियों द्वारा आगामी 8 जुलाई को कोलकाता स्थित प्रेस क्लब में एकत्रित होकर संयुक्त रुप से द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में देश के 16वाँ राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित करने का अपील करेंगे ।

 बेसरा ने कहा है कि यह सर्वविदित है कि भारत देश में करीब 20 करोड़ आदिवासी निवास करते हैं जो 781 समुदायों में विभक्त होकर भी देश के आदिवासी एक हो का नारा बुलंद किए हुए हैं । उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि लोकसभा के अंदर विभिन्न राज्यों से कुल मिलाकर 47 आदिवासी सांसद निर्वाचित है और तो और देश के विभिन्न राज्यों के अलग-अलग विधानसभाओं में आदिवासी सुरक्षित सीटों से करीब 400 से अधिक विधायक भी निर्वाचित हैं।

उनसे अपील की जाती है कि अंतरात्मा से एक आदिवासी महिला राष्ट्रपति के उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को अपना बहुमूल्य वोट देकर ना सिर्फ निर्वाचित करें बल्कि भारत देश के इतिहास में पहली बार किसी आदिवासी समुदाय के संताल समाज के महिला को राष्ट्रपति बनने का एक सुनहरा गौरवशाली इतिहास रचें । (वार्ता)

Published : 

No related posts found.