डॉ. रेड्डीज ऑस्ट्रेलिया की मेने फार्मा के अमेरिकी जेनेरिक उत्पाद पोर्टफोलियो का अधिग्रहण करेगी

डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज की एक अनुषंगी ने आस्ट्रेलिया की कंपनी मेने फार्मा की अमेरिका के जेनेरिक उत्पाद पोर्टफोलियो के अधिग्रहण के लिए करार किया है। डॉ. रेड्डीज ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि यह सौदा 10.5 करोड़ डॉलर में हुआ है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 27 February 2023, 11:48 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली:  डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज की एक अनुषंगी ने आस्ट्रेलिया की कंपनी मेने फार्मा की अमेरिका के जेनेरिक उत्पाद पोर्टफोलियो के अधिग्रहण के लिए करार किया है। डॉ. रेड्डीज ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि यह सौदा 10.5 करोड़ डॉलर में हुआ है।

हैदराबाद की दवा कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज एसए ने सैलिसबरी की मेने फार्मा के अधिग्रहण के लिए पक्का करार किया है। समझौते की शर्तों के तहत, डॉ. रेड्डीज लगभग नौ करोड़ डॉलर नकद के अग्रिम भुगतान के साथ डेढ़ करोड़ डॉलर का आकस्मिक भुगतान करेगी।

अधिग्रहण वाले पोर्टफोलियो में 45 वाणिज्यिक उत्पाद, चार पाइपलाइन वाले उत्पाद और 40 स्वीकृत गैर-विपणन वाले उत्पाद शामिल हैं। इनमें महिलाओं के स्वास्थ्य पर केंद्रित कई जेनेरिक उत्पाद शामिल हैं। 30 जून, 2022 को समाप्त साल में मेने फार्मा ने अधिग्रहण वाले पोर्टफोलियो के लिए 11.1 करोड़ डॉलर का राजस्व कमाया था।

 

Published : 
  • 27 February 2023, 11:48 AM IST

Related News

No related posts found.