मध्यप्रदेश विधानसभा परिसर में डॉ अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण

मध्यप्रदेश विधानसभा परिसर में बुधवार को संविधान निर्माता एवं भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया गया। सरकार की ओर से जारी बयान में इसकी जानकारी दी गयी है ।

Updated : 20 April 2023, 8:06 AM IST
google-preferred

भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा परिसर में बुधवार को संविधान निर्माता एवं भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया गया। सरकार की ओर से जारी बयान में इसकी जानकारी दी गयी है ।

बयान में कहा गया है कि इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि किसी भी महापुरुष की प्रतिमा पथ प्रदर्शन करती है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब को हम सब मानते हैं और वे हम सबके केंद्र हैं।

उन्होंने कहा कि उनका उद्घोष वाक्य था, शिक्षित बनो संगठित रहो और संघर्ष करो, बाबा साहब देश की पूरी जनता के श्रद्धा के केंद्र थे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश के इंदौर के पास डॉ अंबेडकर की जन्मस्थली अंबेडकर नगर (महू) में सेना की साढ़े तीन एकड़ जमीन मिल गयी है। यह जमीन डॉ अंबेडकर की स्मृति में जुड़े निर्माण कार्य करने वाली समिति को स्थानांतरित कर दी गयी है। इस जमीन पर निर्माण होने से महू में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी।

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने डॉ अंबेडकर के गुणों के बारे में बताया और कहा कि वे शिक्षा पर सबसे ज्यादा जोर देते थे और इस पर हम सभी को ध्यान देना चाहिए।

कार्यक्रम में मौजूद विपक्ष के नेता डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि नवीन और भव्य प्रतिमा का अनावरण अध्यक्ष के प्रयासों से हो रहा है। उन्होंने कहा कि डॉ अंबेडकर ने सभी को बराबरी का दर्जा दिलाया। उन्होंने सदैव शिक्षा पर जोर दिया।

Published : 
  • 20 April 2023, 8:06 AM IST

Related News

No related posts found.