Double Murder in Deoria: डबल मर्डर से दहला देवरिया, क्षेत्र में दहशत

यूपी के देवरिया में एक बार फिर हत्या की सिलसिलेवार वारदात हुई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 March 2025, 1:56 PM IST

देवरिया: जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र में 24 घंटे के भीतर एक के बाद एक हत्या की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है। वारदात की सूचना से इलाके में दहशत फैल गई है। लोग भय के माहौल में जी रहे हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पहली वारदात थाना कोतवाली के भरौली बाजार क्षेत्र में हुई। जहां एक बुजुर्ग का शव खून से लथपथ उनके घर के अंदर पाया गया। वहीं दूसरी वारदात सदर कोतवाली क्षेत्र के खरजरवा में हुई। बदमाशों ने एक इंटरमीडिएट में पढ़ने वाले एक युवक को अहाते में ही ईंट से कूंचकर हत्या कर दी।  

युवक की पहचान संजीव यादव (18) पुत्र छोटेलाल यादव के रुप में हुई है। 

जानकारी के अनुसार वह मंगलवार देर रात अहाते में अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहा था। वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है। 

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत इकट्ठा किया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया जायेगा। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

हत्या की पहली वारदात थाना कोतवाली के भरौली बाजार क्षेत्र में हुई। बुजुर्ग का शव खून से लथपथ उसके घर के अंदर पाया गया, जिससे आशंका जतायी जा रही है कि घर के अंदर घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया गया। 

मृतक की पहचान उदयभान यादव 65 के रूप में हुई है।  उनका शव बुधवार तड़के करीब 04.30 बजे उनके घर में बरामद किया गया। शव खून से लथपथ था। 

जानकारी के अनुसार परिजनों ने बताया कि उदयभान यादव रात को कहीं दावत में गये थे, सुबह उनका शव घर में पड़ा मिला।

Published : 
  • 5 March 2025, 1:56 PM IST