बागपत में दीवाली पर मातम: आपसी विवाद में रातभर चली गोलियां, 2 की मौत-2 घायल

डीएन ब्यूरो

जिले के एक गांव में दीवाली की रात दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ, जिस कारण दो लोगों की मौत हो गयी। इस खूनी संघर्ष के कारण गांव वालों की दीवाली मातम में तब्दील हो गयी। क्षेत्र में भारी तनाव और दहशत को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


बागपत: दीपावली के अवसर पर जहां पूरा शहर खुशियां मना रहा था, वहीं दो परिवारों की दीपावली की रात काली हो गयी। बागपत जिले में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ, जिस कारण दो लोगों की मौत हो गयी और दो गंभीर रूप से घायल हो गये। इस हत्याकांड के कारण दीपावली पर यहां मातम छाया रहा। क्षेत्र में अब भी भारी तनाव और दहशत का माहौल है। गांव में तनाव पूर्ण स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: चित्रकूट में डबल मर्डर से सनसनी, कांग्रेस नेता और उनके भतीजे को गोली मारकर हत्या, पीड़ित परिवार ने आरोपी के घर में लगाई आग

 यह घटना बागपत में दाहा के गांगनौली गांव की है, दहां बीती देर रात आपसी विवाद को लेकर के दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्षों में जमकर गोली चली। गोली चलने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। इस गोलीकांड में अन्य दो लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिये मेरठ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिये रेफर कर दिया गया है। घायलों की भी स्थित गम्भीर बतायी जा रही है।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: यूपी में डबल मर्डर, पिता ने लड़की और उसके प्रेमी की कुल्हाड़ी से काटकर सरेआम की हत्या

गोलीकांड के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुये पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने एक ही परिवार के चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।










संबंधित समाचार