Honor Killing in UP: यूपी में झूठी शान के लिए डबल मर्डर, गोंडा में पिता ने कर डाली बेटी और उसके प्रेमी की हत्या, जानिये पूरी वारदात

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के धानेपुर थाना इलाके में कथित तौर पर झूठी शान की खातिर एक व्यक्ति ने बेटे के साथ मिलकर बेटी और उसके प्रेमी की हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 August 2023, 5:01 PM IST
google-preferred

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के धानेपुर थाना इलाके में कथित तौर पर झूठी शान की खातिर एक व्यक्ति ने बेटे के साथ मिलकर बेटी और उसके प्रेमी की हत्या कर दी। 

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंकित मित्तल ने मंगलवार को बताया कि धानेपुर थाना क्षेत्र के मेहनौन निवासी प्रभावती ने सोमवार की शाम को अपने बेटे सतीश चौरसिया (20) के बीती रात से लापता होने की सूचना स्थानीय थाने पर दी थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने तत्काल गुमशुदगी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू किया तो सतीश का गांव की ही एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद युवती के पिता और भाई से पूछताछ की गयी। कड़ाई से पूछताछ करने पर स्वीकार किया कि बीती रात उनकी पुत्री से मिलने घर आए सतीश की हत्या करके शव गांव से करीब डेढ़ किमी दूर खेत में फेंक दिया है।

पुलिस ने गुमशुदगी के मामले में हत्या की धारा 302 की वृद्धि करते हुए कृपा राम व उसके पुत्र शिवराम को हिरासत में लेकर लड़की के बारे में पूछताछ किया तो उन्होंने बताया कि उसकी भी हत्या करके शव को अयोध्या स्थित शमशान घाट पर दफन कर दिया गया है।

धानेपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सत्येन्द्र वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी अयोध्या से अनुमति लेकर लड़की के शव को खोदवाने की कोशिश की जा रही है। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Published : 
  • 22 August 2023, 5:01 PM IST

Related News

No related posts found.