Jammu and Kashmir: भारत ने किया आतंकियों पर डबल अटैक, सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ जारी

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर में शनिवार को पुलवामा और कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीत मुठभेड़ अभी भी जारी है। इस दौरान भारतीय सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ जारी (फाइल फोटो)
जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ जारी (फाइल फोटो)


श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और कुलगाम में सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है। इस मुठभेड़ में भारतीय सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है। कुलगाम जिले के निपोरा में इलाके की घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच फायरिंग शुरू हुई।

फिलहाल मारे गए आतंकियों की पहचान अभी नहीं हो पाई। वहीं दूसरी ओर खास इनपुट मिलने के बाद अब दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के गुल बाग इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। 

जानकारी के मुताबिक वहां पर 2-3 आतंकियों के होने की जानकारी है। पाकिस्तान भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान लगातार सीमा पर फायरिंग किए जा रहा है। शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के रामपुर सेक्टर में पाकिस्तान ने गोलाबारी की है।










संबंधित समाचार