पांड्या पर भड़के कपिल देव, बोले- उसकी मेरे साथ तुलना न करें

भारत के दिग्गज आलराउंडर कपिल देव इन दिनों क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से काफी नाराज चल रहे हैं। कपिल ने सेंचुरियन में दूसरे टेस्ट में पांड्या के बल्लेबाजी प्रदर्शन की आलोचना की और कहा कि’अगर पांड्या इस तरह की बेवकूफाना गलतियां करना जारी रखता है तो वो मेरे साथ तुलना के हकदार नहीं है।’

Updated : 18 January 2018, 1:12 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारत के दिग्गज आलराउंडर कपिल देव इन दिनों क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से काफी नाराज चल रहे हैं। कपिल ने सेंचुरियन में दूसरे टेस्ट में पांड्या के बल्लेबाजी प्रदर्शन की आलोचना की और कहा कि'अगर पांड्या इस तरह की बेवकूफाना गलतियां करना जारी रखता है तो वो मेरे साथ तुलना के हकदार नहीं है।' उन्होंने कहा कि 'हार्दिक पांड्या एक अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्हेंं अपनी बुद्धि का इस्तेमाल अपने खेल में करना होगा, वह बार बार छोटी गलतियों को न दोहराए।'

 

इस मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर संदीप पाटिल ने भी कहा कि कपिल और पांड्या के बीच किसी भी तरह की तुलना नहीं की जा सकती है। पंड्या के क्रिकेट करियर की अभी शुरुआत है जबकि कपिल ने 15 साल भारत के लिए खेला है। पंड्या ने अभी सिर्फ अपना पांचवां टेस्ट मैच खेला है, उन्हें अभी काफी लंबा सफर तय करना है। 

बता दें कि पंड्या को कई बार कपिल के बाद भारत का सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर बताया गया है। 

Published : 
  • 18 January 2018, 1:12 PM IST

Related News

No related posts found.