डोनाल्ड ट्रंप ने दावोस सम्मेलन के लिए प्रतिनिधिमंडल का दौरा किया निरस्त

डीएन ब्यूरो

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्विट्जरलैंड के दावोस में होने वाले वल्र्ड इकोनॉमिक फोरम के लिए अपने प्रतिनिधिमंडल के दौरे को रद्द कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)


वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका में जारी आंशिक कामबंदी के कारण अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल स्विट्जरलैंड के दावोस में इस माह होने वाली विश्व आर्थिक मंच की बैठक में हिस्सा नहीं लेगा।

यह भी पढें: कोलंबिया: पुलिस अकादमी के बाहर कार बम धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 10

यह भी पढ़ें | मैकमास्टर बने डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष सुरक्षा सलाहकार

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने बयान जारी करके कहा कि ट्रंप ने आंशिक कामबंदी के कारण दावोस में होने वाली विश्व आर्थिक मंच की बैठक में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के शामिल होने के कार्यक्रम को रद्द कर दिया है।

यह भी पढ़ें | हिलेरी क्लिंटन का डोनाल्ड ट्रंप पर नया वार.. अमेरिकी राष्ट्रपति के विरोध में उतरीं चेल्सी

यह भी पढ़ें: वैनगार्ड समूह और इंडेक्स मुचुअल फंड के संस्थापक ने इस दुनिया को कहा अलविदा 

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने गुरुवार को जारी बयान में कहा, “लगभग 800,000 अमेरिकी कामगारों को वेतन नहीं मिल रहा है। राष्ट्रपति ट्रंप ने दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के लिए अपने प्रतिनिधिमंडल का दौरा कर दिया है ताकि सरकार पर अधिक भार नहीं पड़े।










संबंधित समाचार