डोनाल्ड ट्रम्प: चीन से आयात में एप्पल को मिल सकती है छूट

डीएन ब्यूरो

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन से आयात को लेकर एप्पल कंप्यूटर कंपनी को शुल्क में छूट देने के संकेत दिए हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प


वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन से आयात को लेकर एप्पल कंप्यूटर कंपनी को शुल्क में छूट देने के संकेत दिए हैं।

 

डोनाल्ड ट्रम्प ने शुल्क में छूट दिए जाने संबंधी सवाल पूछे जाने पर बुधवार को संवाददाताओं से कहा, “ हम इस पर गौर करेंगे। हमें एप्पल कंपनी के साथ भी वैसा ही व्यवहार करना चाहिए जैसा कि हम सैमसंग के साथ करते हैं।”

डोनाल्ड ट्रम्प ने एप्पल कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक के साथ टेक्सास प्रांत के ऑस्टिन में एप्पल के प्लांट का दौरा करने के बाद यह बात कही।

 

अमेरिका और चीन के इस वर्ष व्यापार समझौते के पहले चरण पर हस्ताक्षर करने की संभावना है। पहले चरण में बौद्धिक संपदा, वित्तीय सेवाओं और अमेरिकी कृषि उत्पादों के निर्यात के संबंध में चर्चा होने की संभावना है।










संबंधित समाचार