‘डॉन 3’ फिलहाल लेखन के चरण में है

फरहान अख्तर के निर्देशन में बनने वाली शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘डॉन’ का तीसरा भाग फिलहाल लेखन के चरण में है। फिल्म निर्माता रितेश सिधवानी ने यह जानकारी दी।डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 May 2023, 12:14 PM IST
google-preferred

मुंबई: फरहान अख्तर के निर्देशन में बनने वाली शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'डॉन' का तीसरा भाग फिलहाल लेखन के चरण में है। फिल्म निर्माता रितेश सिधवानी ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि फिल्म के कथानक के बारे में उन्हें अभी ज्यादा जानकारी नहीं है।

सिधवानी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, 'जब तक मेरे साथी (फरहान अख्तर) इसे पूरी तरह लिख नहीं लेते, हम फिल्म पर काम शुरु नहीं करेंगे। अभी वह पटकथा पूरी करने के चरण में हैं। हम सभी 'डॉन' देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।'

अख्तर और सिधवानी के प्रोडक्शन बैनर 'एक्सेल एंटरटेनमेंट' ने अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म 'डॉन' (1978) के अधिकार खरीद लिए थे और इस फिल्म को शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा जोनास के साथ फिर से बनाया था।

फरहान के निर्देशन में इस फिल्म को 2006 और 2011 में बनाया गया। फिल्म के दोनों भाग में शाहरुख और प्रियंका मुख्य किरदार में थे।

 

Published : 

No related posts found.