Dollar Vs Rs: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में भारी गिरावट, जानिये अब कितनी हुई कीमत

विदेशी कोषों की भारी निकासी और शेयर बाजारों में गिरावट के बीच रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 31 पैसे गिरकर 82.23 पर आ गया। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़

Updated : 28 July 2023, 1:06 PM IST
google-preferred

मुंबई: विदेशी कोषों की भारी निकासी और शेयर बाजारों में गिरावट के बीच रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 31 पैसे गिरकर 82.23 पर आ गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतें 84 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंचने से भी घरेलू मुद्रा पर असर पड़ा। दूसरी ओर अमेरिका में जीडीपी आंकड़ों के उम्मीद से बेहतर होने के चलते अमेरिकी मुद्रा को मजबूती मिली।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.30 पर खुला और फिर अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 82.23 पर आ गया, जो पिछले बंद के मुकाबले 31 पैसे की गिरावट दर्शाता है।

रुपया बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले 81.92 पर बंद हुआ था।

इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 101.76 पर था।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.40 प्रतिशत गिरकर 83.90 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 3,979.44 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Published : 
  • 28 July 2023, 1:06 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement