दिल्ली में बेजुबान की बेरहम पिटाई, करोल बाग में भीड़ ने कुत्ते को निर्मम तरीक से मार डाला
मध्य दिल्ली के करोल बाग इलाके में लोगों के एक समूह ने एक आवारा कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली:मध्य दिल्ली के करोल बाग इलाके में लोगों के एक समूह ने एक आवारा कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना रविवार की है तथा इसका एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें लोगों के एक समूह को आवारा कुत्ते को लाठियों से पीटते हुए देखा जा सकता है।
उन्होंने बताया कि मामला तब सामने आया जब एक पशु अधिकार कार्यकर्ता ने करोल बाग पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें |
Crime in Delhi Karol Bagh: दिल्ली में एक व्यक्ति ने बच्चे के साथ कुकर्म किया, सिगरेट से दागा
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि कुत्ते ने पूर्व में इलाके में कई निवासियों पर हमला किया था तथा उन्हें काट लिया था।
मध्य दिल्ली के पुलिस उपायुक्त संजय सैन ने बताया, “करोल बाग पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।’’
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने घटना की निंदा की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें |
गले मिलते ही मिली मौत, करोल बाग में AC गिरने से छात्र की मौत, दूसरा गंभीर
मालीवाल ने हिंदी में ट्वीट किया, “दिल्ली के करोल बाग इलाके में एक बेजुबान जानवर को बेरहमी से डंडों से पीट-पीटकर मार डाला गया। जब मैंने वीडियो देखा तो दिल टूट गया। आप बताइये, इंसान कौन है और जानवर कौन? दिल्ली पुलिस को इन दरिंदों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।”
पुलिस ने बताया कि जांच की जा रही है, आरोपियों की पहचान कर ली गई है तथा उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।