अपर्णा सेन पर बने वृत्तचित्र को रॉटरडैम फिल्म महोत्सव में ‘वर्ल्ड प्रीमियर’ के लिए चुना गया

डीएन ब्यूरो

बांग्ला फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री अपर्णा सेन पर बने एक वृत्तचित्र को अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव रॉटरडैम में ‘वर्ल्ड प्रीमियर’ के लिए चुना गया है। फिल्म निर्देशक सुमन घोष ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बांग्ला फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री अपर्णा सेन
बांग्ला फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री अपर्णा सेन


कोलकाता:  बांग्ला फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री अपर्णा सेन पर बने एक वृत्तचित्र को अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव रॉटरडैम में ‘वर्ल्ड प्रीमियर’ के लिए चुना गया है। फिल्म निर्देशक सुमन घोष ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घोष ने इससे पहले नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन के जीवन और काम पर आधारित वृत्तचित्र 'द आर्ग्यूमेंटेटिव इंडियन' (2019) बनाया था।

उन्होंने कहा कि वह अपर्णा सेन पर बने वृत्तचित्र को ‘वर्ल्ड प्रीमियर’ के लिए चुने जाने पर बहुत उत्साहित हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘मैं यह खबर साझा करते हुए बहुत रोमांचित हूं कि अपर्णा सेन पर मेरे वृत्तचित्र 'परमा: ए जर्नी विद अपर्णा सेन' को जनवरी 2024 में अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव रॉटरडैम में ‘वर्ल्ड प्रीमियर’ के लिए चुना गया है।’’

घोष ने कहा, ‘‘सबसे पहले तो, किसी ऐसे व्यक्तित्व पर फिल्म बनाने की खुशी जिसे मैं एक व्यक्ति और एक फिल्म निर्माता के रूप में बहुत प्यार और सम्मान करता हूं... ऐसा व्यक्तित्व आज की दुनिया में दुर्लभ है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अपनी 15 साल के फिल्मी सफर में मैं कभी रॉटरडैम तक नहीं पहुंच पाया। मैं कई अन्य शीर्ष फिल्म समारोहों में गया हूं, लेकिन हमेशा सोचता था कि रॉटरडैम में सफल होना कठिन है। इस तरह के शीर्ष फिल्म समारोह में प्रवेश करना बहुत बड़ी संतुष्टि की बात है।’’

सेन ने 1985 में 'परमा' का निर्देशन किया था। इस फिल्म में अभिनेत्री राखी गुलजार ने भी अभिनय किया था।

 










संबंधित समाचार