हिंदी
सोशल साइट दिन प्रतिदिन बेहद सहूलियत देने में लगा हुआ है या यूं कहे लोगों को नए नए बदलाव लगातार मिलते जा रहे है। ट्विटर ने एक बड़ा फायदा लोगों को दिया है इसके बारें में आपने सुना है क्या।
नई दिल्ली: ट्विटर ने अपने सॉफ्टवेयर में एक नया बदलाव किया है जिसमें 140 कैरेक्टर की सीमा में यूजर्स नेम को शामिल नहीं किया जाएगा। ट्विटर ने अधिक लोगों को आकर्षित करने के लिए ऐसा किया है। अब आप जब किसी व्यक्ति या समूह को जवाब देंगे तो आपके 140 कैरेक्टर के ट्वीट में यूजरनेम को शामिल नहीं किया जाएगा।
कंपनी के उत्पाद प्रबंधक शशांक रेड्डी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने ऑनलाइन पोस्ट में कहा कि हमने कहा था कि हम उन तरीकों पर काम कर रहे हैं जिनके जरिए आप अपनी बात 140 से अधिक शब्दों में कह पाएं। उन्होंने कहा, अब आप जब किसी व्यक्ति या समूह को जवाब देंगे तो आपके 140 कैरेक्टर के ट्वीट में यूजरनेम को नहीं गिना जाएगा। रेड्डी ने कहा, हमारा काम अभी पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, हम इस क्षेत्र में काम करते रहेंगे कि कैसे ट्विटर पर बातचीत को बेहतर एवं इस्तेमाल के लिए आसान बनाया जाए।
No related posts found.
No related posts found.