महराजगंज: विवादित देशी शराब की प्रस्तावित दुकान की जांच को पहुंचे आबकारी अधिकारी, जानिये पूरा मामला

नगरपालिका सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर 21 विवेकानंद नगर में दुर्गा पूजा स्थल के पास प्रस्तावित सरकारी देशी शराब की दुकान खोले जाने को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी से शिकायत पर बुधवार को जांच के लिये जिला आबकारी अधिकारी पहुंचे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़

Updated : 4 May 2022, 7:30 PM IST
google-preferred

सिसवा बाजार (महराजगंज): नगर पालिका सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर 21 विवेकानंद नगर में दुर्गा पूजा स्थल के पास प्रस्तावित सरकारी देशी शराब की दुकान खोले जाने को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी से शिकायत की गई थी। इस शिकायत के बुधवार को जांच के लिये जिला आबकारी अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहा उन्होंने वार्ड के चारों तरफ नगरवासियों के साथ जाकर जगह देखा, लेकिन फिलहाल उचित जगह नहीं मिल सकी।   

बता दें कि सिसवा नगर पालिका परिषद में स्थित रेलवे स्टेशन के सामने से शराब की दुकान को हस्तांतरित कर वार्ड नम्बर 21 विवेकानंद नगर में  खोले जाने के विरोध में दर्जनों वार्ड वासियों के हस्ताक्षर युक्त पत्र मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को भेज कर विरोध जताया था।

नगरवासियों ने पत्र में लिखा भेजा कि शराब की दुकान के लिये जो जगह प्रस्तावित है उसके बगल में 15 वर्षो से दशहरे में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना की जाती है।

उससे महज पचास कदम पर भगवान शंकर की मंदिर है। इसी मार्ग के दो सौ कदम आगे प्रेमलाल सिंघनिया कन्या इंटर कालेज स्थित है साथ ही ये मार्ग कस्बे की सबसे व्यस्ततम मार्ग है पुस्तक,दवा व किराने की दुकानें है।

ऐसे मोहल्ले में शराब की दुकान खोलना जनमानस के भावनाओं से खिलवाड़ करना व हिन्दू आस्था पर आघात है।इस मामले की स्थलीय निरीक्षण के लिये जिला आबकारी अधिकारी राजेन्द्र पांडेय ने जांच की। उन्होंने वार्ड के चारो तरफ जाकर देखा, लेकिन कोई समुचित जगह नही मिला।

इस दौरान धीरज तिवारी,सत्यप्रकाश तिवारी,विनोद मद्धेशिया, विक्की गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

वही जिला आबकारी अधिकारी जितेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच की गई है इस मामले में नियम विरुद्ध कोई कार्य नही किया जायेगा।

Published : 
  • 4 May 2022, 7:30 PM IST

Related News

No related posts found.