

बिहार सरकार ने व्यावसायिक उपयोग के लिए जंगली हाथियों को पकड़ने से रोकने के लिए सभी हाथियों की गणना शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
पटना: बिहार सरकार ने व्यावसायिक उपयोग के लिए जंगली हाथियों को पकड़ने से रोकने के लिए सभी हाथियों की गणना शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
बिहार के मुख्य वन्यजीव वार्डन पी के गुप्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘प्रदेश के सभी 38 जिलों के वन अधिकारियों को स्वामित्व विवरण, माइक्रोचिप नंबर और व्यक्तियों तथा सरकारी विभागों के स्वामित्व वाले हाथियों के तस्वीरों की एक सूची तैयार करने के लिए कहा गया है।’’
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि उन्हें कैद में रखे गए हाथियों की डीएनए प्रोफाइलिंग करने के लिए भी कहा गया है।
गुप्ता ने कहा कि अधिकारियों को जल्द से जल्द यह कवायद पूरी करने को कहा गया है।
No related posts found.