DN Exclusive: कौन हैं महिला थाने की दो सिपाही? जो कर रही हैं साथियों से अवैध वसूली

अब तक यही आरोप लगते थे कि पुलिस फरियादियों और पीड़ितों से वसूली करती है लेकिन आप यह जानकर हैरान रह जायेंगे कि महराजगंज जिले के महिला थाने की दो मनबढ़ सिपाही अपने तत्कालीन थानेदार की शह पर इतनी बेअंदाज हुई कि साथी महिला सिपाहियों से मासिक अवैध वसूली में जुट गयीं। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

Updated : 18 October 2020, 11:47 AM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले का महिला थाना एक बार फिर चर्चा के केन्द्र में है। कुछ दिन पहले लखनऊ विधानसभा के सामने अंजलि तिवारी उर्फ आयशा ने खुद को आग लगाकर मौत के घाट उतार लिया था, इस मामले में महिला थाने की जगहंसाई तो चारो ओर हो ही रही थी, इस बीच एक और खबर चर्चा में गयी है।

महिला थाने के विश्वसनीय सूत्रों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि छुट्टी पर चल रही एक तत्कालीन महिला थाने के एसओ की शह पाकर थाने की दो महिला सिपाही अपने साथी सिपाहियों से हर महीने 3 से 4 हजार रुपये की अवैध वसूली जबरन कर रही हैं, यदि किसी ने वसूली की रकम देने से मना किया तो उत्पीड़न पर उत्पीड़न।

अनुशासित माने जाने वाले पुलिस महकमे में किसी की हिम्मत नहीं पड़ रही कि वह जाकर शिकायत करे।

यह मामला तब का है जब जिले में कथित तौर पर पुराने कप्तान का जलवा-जलाल था।

अब सवाल यह है कि क्या इस मामले की जांच करायी जायेगी और महिला थाने की इन दोनों लुटेरी महिला कांस्टेबिलों पर कोई कार्यवाही होगी?

Published : 
  • 18 October 2020, 11:47 AM IST