DN Exclusive: दिल्ली की सड़कों पर प्रदर्शन के बीच जानिये जनता की राय, केजरीवाल की गिरफ्तारी और हिरासत पर देखिये क्या बोले लोग

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और हिरासत को लेकर दिल्ली की सड़कों पर मंगलवार को प्रदर्शनों का दौर रहा। इस बीच डाइनामाइट न्यूज़ टीम ने केजरीवाल को लेकर जनता की राय जानने की कोशिश की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

Updated : 26 March 2024, 4:47 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली के कथिथ शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और ईडी की हिरासत के बाद से लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के साथ देश का सियासी तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली की सड़कों पर प्रदर्शन किया। भाजपा ने भी केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर कई जगहों पर प्रदर्शन किया। 

मंगलवार को दिल्ली में प्रदर्शनों के दौर के बीच डाइनामाइट न्यूज़ की टीम जनता के बीच पहुंची और केजरीवाल की गिरफ्तारी और हिरासत मामले पर लोगों की राय जानने की कोशिश की। 

डाइनामाइट न्यूज़ ने इस मामले पर दिल्ली के युवा-युवतियों, कारोबारियों, बुजुर्गों समेत हर वर्ग के लोगों से बातचीत की। 

यह भी पढ़े: Arvind Kejriwal: दिल्ली पुलिस ने AAP के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया, BJP का भी प्रदर्शन

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में लोगों ने केजरीवाल की गिरफ्तारी और हिरासत के मामले पर अलग-अलग राय रखी।

कुछ लोगों ने ईडी के इस एक्शन को सही बताया जबकि कुछ लोगों ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को राजनीतिक साजिश करार दिया। लोगों की राय जानने के लिये देखिये डाइनामाइट न्यूज का पूरा वीडियो : https://youtu.be/NLVQqTeXt9M 

Published : 
  • 26 March 2024, 4:47 PM IST