DN Exclusive: लोकसभा चुनाव में नेताओं का गांव में प्रवेश वर्जित, वोटिंग का बहिष्कार, जानिये क्यों धरना-प्रदर्शन कर रहे मऊ के लोग

उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के कुछ ग्रामीणों द्वारा लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 17 March 2024, 2:07 PM IST
google-preferred

मऊ: देश में लोक सभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। बढ़ती सियासी सरगर्मियों के बीच मऊ के ग्रामीणों द्वारा लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जा रहा है। यहां के लोगों द्वारा चुनाव के बहिष्कार को लेकर धरना-प्रदर्शन और नारेबाजी की जा रही है। पंचायत के बाद यहां के लोगों ने रविवार को रेलवे फाटक के पास जमकर प्रदर्शन किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मऊ जनपद के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के पिपरिडीह गांव के लोग लोक सभा चुनाव का बहिष्कार करने के लिये एकजुट हुए हैं। यहां के ग्रामीणों में रेलवे फाटक नहीं खोले जाने को लेकर भारी आक्रोश है। रेलवे फाटक खोलने की मांग को लेकर कई पंचायत के लोगों द्वारा लोक सभा चुनाव में वोटिंग न करने का ऐलान किया जा रहा है। 

रेलवे फाटक बंद होने के खिलाफ बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है। इन ग्रामीणों द्वारा उनकी मांगे पूरी न होने तक गांव में नेताओं के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया गया है। 

ग्रामीणों ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में कहा कि रेलवे फाटक बंद होने से उनको कई परेशानियों का सामन करना पड़ता है। फाटक बंद होने के कारण उनको बाजार जाने के लिये 10 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता है। 

रेलवे फाटक बंद होने के कारण बच्चों और मरीजों को काफी समस्याएं होती है। ग्रामीणों ने शीघ्र बंद रेलवे फाटक को खोलने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि रेलवे फाटन नहीं खोला जाता है तो वे चुनाव में वोटिंग नहीं करेंगे और अपने गांवों में नेताओं को नहीं आने देंगे।

Published : 
  • 17 March 2024, 2:07 PM IST

Related News

No related posts found.