DN Exclusive: डॉ पीके मिश्रा ने कॉलेज में अपने टीचर मनमोहन सिंह की यादों को इस तरह किया साझा

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर डॉ. पीके मिश्रा ने शोक व्यक्त करते हुए अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए डॉ सिंह के बारे में कई बातें साझा कीं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Updated : 27 December 2024, 1:54 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। गमगीम माहौल के बीच पूर्व पीएम के निधन पर शोक जताते हुए डॉ पीके मिश्रा ने कॉलेज में उनके टीचर रहे डॉ. मनमोहन सिंह की यादों को साझा किया। 

डॉ. पीके मिश्रा ने पूर्व पीएम को याद करते हुए कहा कि मनमोहन सिंह के रूप में देश ने अपने महान नेता, उत्कृष्ट अर्थशास्त्री और विनम्र व्यक्तित्व को खो दिया है।"

डॉ सिंह को किया अपने टीचर के रूप में याद

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, डॉ. पीके मिश्रा ने डॉ. मनमोहन सिंह से जुड़ी अपनी उस समय की यादें को साझा किया, जब वे दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के छात्र थे और मनमोहन सिंह एक टीचर के तौर पढ़ाया करते थे। उस समय डॉ. पीके मिश्रा एमए. के फर्स्ट ईयर का छात्र थे और पूर्व पीएम उनके टीचर।

'पढ़ाने का तरीका छात्रों के सीखने को बनाता था आसान'

डॉ. मिश्रा ने कहा, "उन दिनों दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में अमर्त्य सेन, मृणाल दत्ता चौधरी, ए.एम. खुसरो, के.एन. राज, सुखमय चक्रवर्ती और धर्मा कुमार जैसे प्रख्यात प्रोफेसर पढ़ाते थे। उन सभी के बीच डॉ. मनमोहन सिंह का सरल और प्रभावी पढ़ाने का तरीका छात्रों के सीखने व समझने को आसान बनाता था।"

डॉ. पीके मिश्रा ने बताया कि बाद में उनको उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में डॉ. सिंह के साथ काम करने का अवसर भी मिला। 

उन्होंने कहा, "डा सिंह के साथ हर मुलाकात में मैंने उनकी सादगी, ईमानदारी और विनम्रता को महसूस किया।

Published : 
  • 27 December 2024, 1:54 PM IST

Related News

No related posts found.