DN Exclusive: स्वच्छता मिशन की खुली पोल, सेटिंग न हो पाने के कारण अधूरा बना छोड़ दिया गया शौचालय

देश भर में स्वच्छता मिशन के अन्तर्गत ग्राम सभाओं में शौचालय बनाकर गांव को स्वच्छ करने का प्रयास सरकार कर रही है लेकिन सिस्टम की बेजोड़ लापरवाही सरकार के प्रयासों पर पानी फेर रही है। पूरी खबर पढ़ें डाइनामाइट न्यूज पर

Updated : 6 June 2021, 7:06 PM IST
google-preferred

धानी (महराजगंज): महराजगंज जनपद के धानी ब्लॉक के झांगपार में शौचालय बनवाने के लिए वहाँ पर बना पुराना शौचालय यह कहकर तोड़ दिया गया कि यहाँ अच्छा सुलभ शौचालय बनवाया जाएगा। 

शौचालय तो टूट गया लेकिन सुलभ शौचालय के नाम पर केवल शौचालय की बिल्डिंग बनाकर बाहर से प्लास्टर करके वैसे ही छोड़ दिया गया।

शौचालय की टंकी भी नही बनी, इस बात को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। सरकारी सिस्टम कहता है कि अभी पैसे का भुगतान नहीं कराया गया है।

बड़ा सवाल यह है कि आखिर ग्राम पंचायत में पर्याप्त पैसा होने के बावजूद अब तक सुलभ शौचालय का निर्माण क्यों नही हुआ। आखिर वो कौन सी वजह है कि टंकी के बिना निर्माण हुए बिल्डिंग का निर्माण हो गया और अभी कोई भुगतान भी नही हुआ। 

सूत्रों की माने तो इस शौचालय निर्माण में सिस्टम का सटीक सेटिंग न हो पाने के नाते मामला जस का तस पड़ा हुआ है।

Published : 
  • 6 June 2021, 7:06 PM IST

Related News

No related posts found.